न जाने तुम पे इतना यकीन क्यों है? तेरा ख्याल भी इतना हसीं क्यों है?
सुना है कि प्यार का दर्द मीठा होता है। तो आँख से निकला आसू नमकीन क्यों है।
चाहत है किसीकी चाहत को पाने की चाहत है चाहत को आजमाने की।
वो चाहे हमे-चाहे न चाहे पर हमारी चाहत है चाहत में मिट जाने की।
मिलते है अच्छे दोस्त सिर्फ़ खुशनसीबो को मेरी किस्मत से जलना छोर दो।
अगर तमन्ना हो मिलने की मेरे दोस्त से तो बस अपनी नज़र आईने की तरफ़ मोड़ दो।
कभी न सिकायत कि बात लबों पे लायेंगे कहा है दोस्त तो दोस्ती निबयेंगे।
कभी हमारी बुराई हमारे सामने करना कसम खुदा कि हम भी आपकी हाँ में हाँ मिलायेंगे।
तेरी तस्वीर आँखों में बसी क्यों है? जिधर देखो उधर तू ही क्यों है?
तेरी यादो से तकदीर है लेकिन तूझे न पाकर तकदीर रूठी क्यों है?
Tuesday, September 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Day 433
Time flies very fast. Time control everything but no one can control time. I was thinking about the time. Actually, time is the thing whic...

-
Well, it has been a long time since I wrote my last post. At that point of time, I was full of negativeness and unknown fear was gripp...
-
First of all, Happy Independence Day to all of you. Independence Day isn’t just a holiday across the nation but it’s a day to remember...
-
Well, this is my last post on my blog. Don’t panic. This is my last post on my blog for 2017. I won’t be able to write any further in 2017...

1 comment:
Lage raho Bullu bhai, Good to see that ek mota shayer bhi hai tere mote badan main.
Post a Comment