न जाने तुम पे इतना यकीन क्यों है? तेरा ख्याल भी इतना हसीं क्यों है?
सुना है कि प्यार का दर्द मीठा होता है। तो आँख से निकला आसू नमकीन क्यों है।
चाहत है किसीकी चाहत को पाने की चाहत है चाहत को आजमाने की।
वो चाहे हमे-चाहे न चाहे पर हमारी चाहत है चाहत में मिट जाने की।
मिलते है अच्छे दोस्त सिर्फ़ खुशनसीबो को मेरी किस्मत से जलना छोर दो।
अगर तमन्ना हो मिलने की मेरे दोस्त से तो बस अपनी नज़र आईने की तरफ़ मोड़ दो।
कभी न सिकायत कि बात लबों पे लायेंगे कहा है दोस्त तो दोस्ती निबयेंगे।
कभी हमारी बुराई हमारे सामने करना कसम खुदा कि हम भी आपकी हाँ में हाँ मिलायेंगे।
तेरी तस्वीर आँखों में बसी क्यों है? जिधर देखो उधर तू ही क्यों है?
तेरी यादो से तकदीर है लेकिन तूझे न पाकर तकदीर रूठी क्यों है?
Tuesday, September 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Day 522
The tragic incidence at Red Fort on 10 November is indeed a national threat. I think there is something big going to happen. I must say th...
-
My dear friend, Mrinmoy, thank you for your valuable comment. When I saw your comment I couldn’t express my happiness in words. It’s a feel...
-
I know I’m late in writing my blog. But as usual I’m also been affected by cricket fever. Like all Indians, I was also thrilled in the quar...
-
On February 10, 2010, I wrote about saving tigers. The campaign is still on to save the tigers. I don’t want to write over it again. But I h...
1 comment:
Lage raho Bullu bhai, Good to see that ek mota shayer bhi hai tere mote badan main.
Post a Comment