न जाने तुम पे इतना यकीन क्यों है? तेरा ख्याल भी इतना हसीं क्यों है?
सुना है कि प्यार का दर्द मीठा होता है। तो आँख से निकला आसू नमकीन क्यों है।
चाहत है किसीकी चाहत को पाने की चाहत है चाहत को आजमाने की।
वो चाहे हमे-चाहे न चाहे पर हमारी चाहत है चाहत में मिट जाने की।
मिलते है अच्छे दोस्त सिर्फ़ खुशनसीबो को मेरी किस्मत से जलना छोर दो।
अगर तमन्ना हो मिलने की मेरे दोस्त से तो बस अपनी नज़र आईने की तरफ़ मोड़ दो।
कभी न सिकायत कि बात लबों पे लायेंगे कहा है दोस्त तो दोस्ती निबयेंगे।
कभी हमारी बुराई हमारे सामने करना कसम खुदा कि हम भी आपकी हाँ में हाँ मिलायेंगे।
तेरी तस्वीर आँखों में बसी क्यों है? जिधर देखो उधर तू ही क्यों है?
तेरी यादो से तकदीर है लेकिन तूझे न पाकर तकदीर रूठी क्यों है?
Tuesday, September 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Day 499
I was thinking about the Pahalgam attack. Indeed it’s a tragic incidence. But something is bothering me. In my last post, I have stated th...
-
Now the drama in Indian politics has started to show its colours. For the last six to seven months, the brew was popping up. Now it has bo...
-
First of all, Happy Republic Day to all Indians. Indeed a great day to celebrate. 63 years ago, on this very date, we became a democratic...
-
Hi friends. I’m back. I know you people might have thought that I have again disappeared in thin air after writing for couple of days in a ...
1 comment:
Lage raho Bullu bhai, Good to see that ek mota shayer bhi hai tere mote badan main.
Post a Comment